ताजा हलचल

भगवंत मान बने पंजाब के नए सीएम, कहा- बहुत विकास करना है

आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री के पद की शपथ ले ली है. उन्‍हें शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शपथ दिलाई.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत आप के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे.

शहीद भगत सिंह के गांव में भगवंत मान ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्‍होंने कहा कि खटकड़ कलां गांव मेरे लिए नया नहीं है. मैं यहां आता रहा हूं. पंजाब में विकास का हमें बहुत काम करना है.

उन्‍होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का भी धन्‍यवाद दिया. साथ ही कहा कि विरोधियों की हमें निंदा नहीं करनी है, सिर्फ विकास करना है.







Exit mobile version