उत्तराखंड में भाजपा ने 10 सिटिंग एमएलए का टिकट काटकर इनको बनाया प्रत्याशी

गुरुवार को उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने अपने 59 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. जिनमें से पार्टी ने मौजूदा 10 सिटिंग एमएलए का टिकट काट दिया है उनके नाम इस प्रकार हैं. थराली से भोपाल राम टम्टा को टिकट दिया गया है.

यहां से मुन्नी देवी का टिकट काटा गया है. कर्णप्रयाग से सुरेंद्र सिंह नेगी का टिकट काटकर अनिल नौटियाल को दिया गया है. खानपुर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का टिकट काटकर उनकी पत्नी रानी देवयानी को दिया गया है.

हालांकि, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खुद ही पार्टी से अपनी पत्नी को टिकट देने की मांग कर रहे थे. यमकेश्वर विधानसभा से रितु खंडूरी का टिकट काटकर रेणु बिष्ट को दिया गया है. पौड़ी विधानसभा से विधायक मुकेश कोली का टिकट काटकर राजकुमार पोरी को दिया गया.

गंगोलीहाट से मीना गंगोला का टिकट काटकर फकीर राम टम्टा को दिया गया है. कपकोट से बलवंत भौर्याल का टिकट काटकर सुरेश गढ़िया को दिया गया है . द्वाराहाट से महेश नेगी का टिकट काटकर अनिल शाही को टिकट दिया गया है‌ .

अल्मोड़ा से कैलाश शर्मा को टिकट देकर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का टिकट काट दिया गया है. काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा का टिकट काटकर उनके बेटे त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट दिया गया है. यहां भी हरभजन सिंह चीमा ने ही अपने बेटे के लिए पैरवी की थी.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles