Home ताजा हलचल कोलकाता में कट और कमीशन की राजनीति, ममता बनर्जी ने अपने...

कोलकाता में कट और कमीशन की राजनीति, ममता बनर्जी ने अपने पुराने सहयोगियों को बताया गद्दार

0
ममता बनर्जी

कोलकाता| सियासत की सड़क सीधी नहीं होती है, ठीक वैसे ही सियासी भाषा और उनके मतलब समय के साथ बदलते रहते हैं अगर ऐसा ना होता तो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के लिए उनके खास सहयोगी गद्दार नजर नहीं आते.

ममता बनर्जी को अपने जिन सिपहसालारों पर भरोसा था जब उन्होंने अपना रास्ता बदला तो उनकी जुबां बदल गई. अब उनकी जुबां पर उनके सहयोगी रहे गद्दार नजर आ रहे हैं. उन्होंने परोक्ष तौर पर अपने बयान के जरिए इन आरोपों को बल दिया कि उनके राज में कट, कमीशन का बोलबाला है.

बीजेपी टीएमसी के कुछ गद्दारों को साथ लेकर बंगाल जीतने का फॉर्मूला इस्तेमाल कर रही है. जो लोग भाजपा में जा रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि वे (भाजपा) दंगाई हैं. जो लोग वहां जा रहे हैं, वे अपनी संपत्ति और खुद को सुरक्षित रखने के लिए ऐसा कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने बहुत पैसा कमाया है.

ममता बनर्जी के ट्वीट पर जानकार कई मतलब निकाल रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि जिस तरह से बीजेपी लगातार कट, कमीशन का आरोप लगा रही है उसके आरोपों को ममता बनर्जी पुष्ट करती हुई नजर आ रही हैं. ममता बनर्जी का यह कहना कि जो लोग टीएमसी छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं उन्हें अपनी संपत्तियों को बचाने की चिंता है. इससे जाहिर है कि टीएमसी के 10 वर्षों के शासन में सिर्फ अपने खजाने को भरा है.

ममता बनर्जी ने जब कहा कि टीएमसी के गद्दार ही बीजेपी का दामन थाम रहे हैं उससे वो संदेश दे रही हैं कि उन्हें पता नहीं चल सका कि आखिर कौन उनका खास था. और यदि इस तरह की प्रवृत्ति के लोग शासन और सत्ता में भागीदार बने रहे तो उसका असर बंगाल के विकास पर पड़ा और आम जनता की गाड़ी विकास की पथरीली राह पर तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version