Home ताजा हलचल राजस्थान बीजेपी में चुनाव से पहले नजर आ रही है गुटबाजी, ...

राजस्थान बीजेपी में चुनाव से पहले नजर आ रही है गुटबाजी, ज्ञानदेव आहूजा बोले- राजे की जगह मुझे चाहिए युवा सीएम

0
बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा

श्रीगंगानगर| राजस्थान भाजपा में इन दिनों सब कुछ ठीक होता नहीं दिख रहा है. पार्टी में चल रहे पोस्टरबाजी के बीच बीजेपी दो खेमों में बंटी हुई नज़र आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के समर्थकों में जुबानी जंग और पोस्टरबाजी जारी है.

इन सबके बीच भाजपा के पूर्व विधायक और अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने ज्ञानदेव आहूजा ने एक ऐसा बयान दिया है जो राजे समर्थकों को जरूर खटकेगा. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे को राज्य की बजाय केंद्र की राजनीति करनी चाहिए.

श्री गंगानगर में मीडिया से बात करते हुए ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, ‘राजस्थान में (अगले चुनाव में) एक नया चेहरा मुख्यमंत्री के रूप में चुना जाना चाहिए. वसुंधरा राजे दो बार सीएम रह चुकी हैं.

लोकतंत्र में सबको मौका मिले, मुझे प्रदेश को युवा मुख्यमंत्री चाहिए. मैंने उनसे इस संबंध में अपील भी की है.’ आहूजा यहीं रूके उन्होंने साफ कहा कि वसुंधरा राजे को राजस्थान की राजनीति छोड़ देनी चाहिए.

दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान भाजपा में दो गुट हो गए हैं. राजे के समर्थन में उनके समर्थक नए नामों से संगठन बनाकर प्रचार कर रहे हैं. कुछ समय पहले जब बीजेपी ने जन आशीर्वाद रैली निकाली थी तो भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में राजस्थान में तीन चौथाई बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे का फैसला संसदीय बोर्ड करेगा.

ज्ञानदेव आहूजा ने जिस तरह सार्वजनिक बयान दिया है उससे साफ है राजस्थान बीजेपी में अभी सब कुछ ठीक नहीं है. उनका ये बयान राजे समर्थकों को निश्चित तौर पर खटकेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version