भाजपा सांसद गौतम गंभीर को मिली ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान मारने की धमकी, बढ़ी सुरक्षा

पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है.

गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है. डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है. गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बता दें कि गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी वाला ई-मेल मिला है. इस मेल के बाद दिल्ली पुलिस ने गौतम गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.

डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि धमकी भरा मेल ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से मिला है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. चौहान ने बताया कि गंभीर ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी.

बता दें कि गौतम गंभीर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीते थे. गंभीर हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बार आतंकवाद के खिलाफ बयान दिया है. गंभीर 2011 में विश्वकप जीतने वाली टीम के हिस्सा रहे हैं.

गौतम गंभीर द्वारा दर्ज करवाई हुई शिकायत की कॉपी

मुख्य समाचार

आईपीएल 2026 से पहले केकेआर ने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटाया

आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का...

Topics

More

    आईपीएल 2026 से पहले केकेआर ने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटाया

    आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का...

    Related Articles