Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा उत्तराखंड दौरे से पहले भाजपा अध्यक्ष नड्डा सपरिवार जागेश्वर धाम पहुंचे, की...

उत्तराखंड दौरे से पहले भाजपा अध्यक्ष नड्डा सपरिवार जागेश्वर धाम पहुंचे, की पूजा-अर्चना

0

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने उत्तराखंड दो दिवसीय दौरे से पहले गुरुवार शाम अल्मोड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जागेश्वर धाम पहुंचे. नड्डा सपरिवार यहां पहुंचे. मंदिर परिसर पहुंचने पर उन्होंने पहले भगवान बागनाथ के दर्शन किए.

बाद में पत्नी मल्लिका नड्डा और अन्य परिजनों के साथ महामृत्युंजय मंदिर में रुद्राभिषेक किया. अनुष्ठान के अंतिम चरण में यहां बनी यज्ञशाला में हवन कर आहूति दी. यहां उन्होंने राजनीति की कोई बात नहीं की.

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि जागेश्वर धाम जैसे पवित्र स्थल में आकर नई ऊर्जा और नई ताकत मिलती है.

उन्होंने कहा कि उन्हें इस पूज्य स्थान पर आने और रुद्राभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. जागेश्वर पहुंचने पर स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दौरे में होने वाली बैठकों के संयोजक भी तय कर दिए हैं. नड्डा 20 अगस्त को सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट उतरेंगे.

अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है. नड्डा के इस दौरे के बाद भाजपा की चुनावी तैयारियों की लाइन और ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी.

नड्डा के अलावा केंद्रीय संगठन से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा भी आएंगी.

अपने दो दिनी दौरे के दौरान वे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठक करेंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version