Home ताजा हलचल असम चुनाव: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, सही एनआरसी करेंगे लागू

असम चुनाव: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, सही एनआरसी करेंगे लागू

0
Uttarakhand News
फोटो साभार -ANI

असम में तीन चरणों में होने वाले चुनाव का आगाज 27 मार्च से हो जाएगा. 27 मार्च से चार दिन पहले बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया और अगले पांच साल में असम किस तरह का उसके बारे में जनता से वादे किए गए.

संकल्प पत्र जारी करने के साथ ही बीजेपी ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में विकास की जो गंगा असम में बही है उसे और धार देने के लिए लोगों के सहयोग की जरूरत है.

पिछले 5 वर्षों में हमारा उद्देश्य जाति, माटी और बेटी को सशक्त करना रहा है. संस्कृति की रक्षा, असम की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हम प्रतिबद्ध रहे हैं और इसे लेकर हम चले हैं.

हम असम की सुरक्षा के लिए एक सही एनआरसी पर काम करेंगे. हम वास्तविक भारतीय नागरिकों की रक्षा करेंगे और घुसपैठियों का पता लगाने के लिए अहोम सभ्यता सुरक्षित रहेंगे.असम के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा के लिए परिसीमन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

हमने विकास की गति प्राप्त की है. हम एक बड़ी छलांग के लिए खड़े हैं. इन आकांक्षाओं के साथ, हमने असम के लोगों के लिए 10 प्रतिबद्धताओं में अपने शब्दों को रखा है.हम ब्रम्हपुत्र के आसपास बड़े जलाशयों का निर्माण करेंगे ताकि लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए ब्रम्हपुत्र दृष्टि के तहत अतिरिक्त पानी का संरक्षण किया जा सके.

30 लाख योग्य परिवारों को ओरुनोडोई योजना के तहत प्रति माह 3,000 रुपये की वित्तीय सहायता का भुगतान किया जाएगा.

हम नामघर से अवैध अतिक्रमण रोकेंगे और उचित पुनर्निर्माण के लिए प्रत्येक को 2.5 लाख रुपये की मदद करेंगे. मिशन शिशु उन्नाव के तहत, हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कक्षा आठवीं के बाद बालिकाओं के लिए, हम साइकिल भी प्रदान करेंगे.

असम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, हम शुरू करेंगे असम अहार आत्मानिभारत पहल शुरू की जाएगी. इसके लिए हम माइक्रो और मैक्रो स्तर पर योजना बनाएंगे और इसे कई क्षेत्रों में आगे ले जाएंगे.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version