देहरादून पहुंचे जेपी नड्डा, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले और पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री हरक सिंह की नाराजगी के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज देहरादून में एक दिवसीय पर दौरे पर थे. ‌नड्डा ने विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया दिया.

इसके साथ ही जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से भी कुछ समय अकेले में भी बात की. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गढ़वाल की 41 विधानसभा क्षेत्रों की चुनाव रणनीति को अंतिम रूप देने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की भी बैठक ली. लेंगे.

नड्डा ने पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी व उत्तरकाशी जिले की विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की तैयारी और रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. जेपी नड्डा ने कहा कि सभी को अपना विधानसभा वार बूथ मैनेजमेंट को मजबूत करना होगा क्योंकि अगर हमने बूथ जीता तो चुनाव जीता.

इसी नारे के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में जुट जाने की अपील भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की. बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया है.

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने बूथ को मजबूत करना है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिला है. जेपी नड्डा के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, उमेश शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं आदि भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.

मुख्य समाचार

भूकंप के झटके से हिला राजस्थान का यह शहर, इतनी रही तीव्रता

राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार सुबह भूकंप के...

अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

विज्ञापन

Topics

More

    भूकंप के झटके से हिला राजस्थान का यह शहर, इतनी रही तीव्रता

    राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार सुबह भूकंप के...

    पहलगाम हमले पर ब्रिटेन भारत के साथ: लिसा नैंडी बोलीं – आपका दर्द हमारा है!

    ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया और खेल मंत्री लिसा नैंडी...

    Related Articles