Home उत्‍तराखंड पांच राज्यों के चुनाव नतीजे: यूपी-उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा बरकरार,...

पांच राज्यों के चुनाव नतीजे: यूपी-उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा बरकरार, आप ने कांग्रेस से छीना पंजाब

0

जो जीता वही सिकंदर. आज भाजपा के लिए सियासी क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक दिन साबित हुआ है. 10 मार्च को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अपना परचम लहरा दिया. ‌

सबसे खास बात यह रही कि इन चारों राज्यों में बीजेपी ने दोबारा सत्ता में वापसी की है. इन प्रदेशों की जनता ने भाजपा को अपना जनादेश दिया है. सबसे खराब स्थिति कांग्रेस की रही. ‌ पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस से भी सत्ता फिसल गई. ‌आम आदमी पार्टी ने अपनी शानदार एंट्री करते हुए प्रचंड जीत हासिल की.

‌ऐसे ही अगर हम उत्तर प्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी की बात करें तो अब तक उसके राजनीतिक करियर में सबसे खराब प्रदर्शन रहा. ‌वहीं दूसरी ओर सबसे अधिक धक्का समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लगा. उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लगातार दावे करते आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को यूपी की जनता ने एक बार फिर नकार दिया. भाजपा की उत्तराखंड में सरकार बनना तय है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से हारकर हाईकमान के लिए एक बार फिर से कुछ मुश्किलें जरूर बढ़ा गए.

यूपी में भाजपा की जीत के बाद पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता गदगद है. लखनऊ के भाजपा मुख्यालय में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत तमाम नेताओं ने होली खेली. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर खूब जश्न मनाने में लगे हुए हैं.

सबसे बड़ी बात यह है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद पार्टी आलाकमान साल 2024 की भी अपनी तैयारियों को जोड़ कर देख रहा है. बता दें कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने यूपी में पार्टी की जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया था. ‌

वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा में हार के बाद मंथन शुरू हो गया है. सबसे अधिक यूपी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता निराश हैं.

शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version