Home ताजा हलचल नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार, शाहनवाज हुसैन ने ली शपथ

नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार, शाहनवाज हुसैन ने ली शपथ

0

नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है और उस सिलसिले में मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है. बीजेपी कोटे से शाहनवाज हुसैन ने शपथ ली. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सदस्यों को राज्यपाल फागू चौहान शपथ दिला रहे हैं. वर्तमान में राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 14 सदस्य हैं. नियमों के अनुसार, इसमें 36 सदस्य हो सकते हैं. इससे पहले 16 नवंबर को मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्रियों ने शपथ ली थी.

बीजेपी कोटे से शपथ लेने वाले सदस्य

शाहनवाज हुसैन ( विधान परिषद सदस्य)
प्रमोद कुमार (मोतिहारी से विधायक)
सम्राट चौधरी( विधान परिषद सदस्य)
नीरज कुमार सिंह( सुपौल के छातापुर से विधायक)
सुभाष सिंह, गोपालगंज से BJP विधायक
नितिन नवीन (पटना बांकीपुर से BJP विधायक)
सुनील कुमार (भोरे से JDU विधायक)
जनक राम
नारायण प्रसाद (नौतन से BJP विधायक)
आलोक रंजन, (सहरसा से BJP विधायक)

जेडीयू कोटे से शपथ लेने वाले सदस्य
श्रवण कुमार
मदन सहनी
संजय कुमार झा (विधान परिषद सदस्य)
लेसी सिंह( पूर्णिया के धमदाहा से विधायक)
जयंत राज (अमरपुर से JDU विधायक)
सुमित कुमार सिंह (चकाई से निर्दलीय विधायक)

19 फरवरी से विधानसभा सत्र का आगाज
राज्य भाजपा प्रमुख संजय जायसवाल ने शनिवार को कहा था कि 19 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा. नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था, ‘भाजपा के उम्मीदवारों की सूची आने पर मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. यह जल्द ही हो जाएगा.’

शाहनवाज हुसैन की विधान परिषद से बिहार की राजनीति में एंट्री हुई है. नीतीश के कैबिनेट में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. वह केंद्र की राजनीति से सीधे राज्य की राजनीति में उतरे हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में कई ऐसे महत्वपूर्ण विभाग है जिसकी जिम्मेदारी शाहनवाज हुसैन को दी जा सकती है जिनमें वाणिज्य से लेकर सड़क, वित्त और स्वास्थ्य जैसे विभागों को लेकर भी चर्चा है. चूंकि बिहार में बीजेपी का एक भी मुस्लिम विधायक नहीं है ऐसे में शाहनवाज बीजेपी का मुस्लिम चेहरा भी बन गए हैं और कद के हिसाब से ही उन्हें कैबिनेट में जगह मिलना तय है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version