Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड मिशन 22 के लिए भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर हुआ...

उत्तराखंड मिशन 22 के लिए भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर हुआ शुरू

0

उत्तराखंड मिशन 22 के लिए भाजपा का चिंतन शिविर शुरू हो गया. रामनगर में तीन दिवसीय इस शिविर में अगले वर्ष होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप बनाया जाएगा. रविवार को देर शाम द्वीप प्रज्वलन के साथ विधिवत रूप से चिंतन शिविर का शुभारंभ किया गया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि शिविर में राज्य की वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा की जाएगी. वर्तमान में कोविड को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर तक लोगो को मेडिकल से लेकर हर जरुरत तक मदद का हाथ बढ़ाया. इस पर चर्चा इसलिए भी जरूरी हैै.

कौशिक ने कहा कि रविवार को सुबह से विभिन्न कार्यक्रम व बैठको का दौर रहा जिनमे प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया. यह राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा है. बाद में टोली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, प्रभारी, सह प्रभारी, महामंत्री संगठन और तीनोंं महामंत्री शामिल हुए हुए. बैठक में तीन दिनों के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.

तीन दिनों में सात सत्र होंगे जिनमें विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद मिशन 2022 रणनीति बनेगी. इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा , प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजय, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट, बंशीधर भगत, विशन सिंह चुफाल, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, अजय भट्ट, नरेश बंसल, राज्य लक्ष्मी शाह, अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, सहित मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version