नैनीताल: नैनी झील में 5 महीने बाद लौटी रौनक, शुरू हुई बोटिंग

नैनीताल| नैनीताल की नैनी झील में 5 महीने बाद रौनक लौट आई है. मंगलवार को नैनीताल पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने सभी नावों और लाइफ जैकेट्स को सैनेटाइज़ कर झील में नावों का संचालन शुरु कर दिया.

झील में बोटिंग शुरु होते ही महानगरों से आए पर्यटकों की भी मनमांगी मुराद पूरी हुई और पर्यटकों ने बोटिंग का जमकर लुत्फ़ उठाया. इससे पहले पालिका ने इन नाव चालकों को निर्देश दिए थे कि वह कोविड-19 संक्रमण रोकने के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर बोटिंग कराएं और एक नाव में 3 लोगों से ज्यादा को ना बैठाएं.

कारोबार खुलने से अब नाव चालकों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है. नैनीताल पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि नावों को सरकार की गाइडलाइन्स के तहत खोलने के निर्देश दिए हैं और सभी को कहा गया है कि नियमों का खुद पालन करते हुए पर्यटकों के भी इन नियमों का पालन करवाएं.

पालिका अध्यक्ष ने इस दौरान घोषणा की है कि नाव चालकों से कोरोना संक्रमण के दौरान नावों से टैक्स की वसूली नहीं कि जाएगी सभी तरह के टैक्स में छूट दी गयी है.

नैनीताल नाव चालक संघ के अध्यक्ष राम सिंह का कहना है कि नियमों के तहत ही नाव चलाई जाएंगी. राम सिंह ने कहा कि अब उम्मीद है कि पर्यटक आएंगे और खर्चा चल सकेगा.

अनलॉक के बाद भी नैनीताल पहुंचे पर्यटक नैनीझील में न तो बोटिंग कर पा रहे थे, न ही यहां के खूबसूरत नजारों को दीदार कर पा रहे थे. 3 दिन पहले नैनीताल पहुंचे पर्यटक अख्तर शमीम और नाज़िया ने कहा कि आज उनको दिल्ली लौटना था और अच्छा हुआ कि उससे पहले ही उन्हें नाव में सफ़र करने का मौका मिल गया. अगर नैनीताल आकर बोटिंग नहीं कि तो सफर अधूरा ही रह जाता.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    9वें दिन भी पाकिस्तान की नापाक हरकत, LoC पर भारतीय सेना का करारा जवाब!

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर...

    गोवा: धार्मिक यात्रा के दौरान मची भगदड़, 6 की मौत-15 घायल

    गोवा के शिरगांव एक धार्मिक यात्रा के दौरान भगदड़...

    Related Articles