वैक्सीन का खौफ! नाविक ने स्वास्थ्यकर्मी को उठाकर पटक-एक चढ़ा पेड़ पर-देखे वीडियो

देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. आलम ये है कि लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना के नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी काफी तेजी से चल रहा है.

हालांकि, अब भी कई लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं. सोशल मीडिया पर टीकाकरण को लेकर रोजाना तरह-तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं. इनमें कुछ को देखकर हंसी छूट जाती है, जबकि कुछ को देखकर हैरानी भी होती है. इसी कड़ी में यूपी के बलिया से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ये तो हम सब जानते हैं कि कोरोना महामारी से बचाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. कोशिश ये है कि सभी लोगों वैक्सीन लगाई जाए. इसके लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम लमुहीं ग्राम सभा के सामने सरयू तट पर पहुंची.

लेकिन, नाविक ने वैक्सीनेशन टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी. नाविक ने स्वास्थ्यकर्मी को उठाकर पटक दिया. पहले तो नाविक नाव से उतरने के लिए तैयार नहीं था. लेकिन, कुछ समय बाद वह गुस्से में आ गया और बवाल काटने लगा. वहीं, एक अन्य वीडियो में एक शख्स डर के कारण पेड़ पर ही चढ़ गया.

देखें वीडियो…

हैरान करने वाला वीडियो
टीम के नेतृत्वकर्ता अतुल कुमार दुबे का कहना है कि लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है. लेकिन, अब भी कई लोग काफी डरे हैं और वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि, लोगों को समझाबुझा कर टीकाकरण किया जा रहा है. अब ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुछ लोग जहां इसकी आलोचना कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इस पर चटकारे भी ले रहे हैं.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles