Home ताजा हलचल सोनू सूद ने 20 हजार प्रवासी कामगारों को दिया घर

सोनू सूद ने 20 हजार प्रवासी कामगारों को दिया घर

0
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद


मुंबई| देश भर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. इस महामारी के कारण गरीब और प्रवासी कामगार सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. आपदा के इस बुरे दौर में इन प्रवासी कामगारों की मदद कर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मसीहा बन गए हैं. उन्होंने पैसों के अभाव में पैदल घर जा रहे लोगों को बसों में बैठाकर घर पहुंचाने का काम शुरू किया. अभी भी उनके ट्विटर अकाउंट में जो इमेज लगाई गई है, उसमें लिखा है कि – ‘पैदल घर मत जाना’.

अपने 47वें जन्मदिन के अवसर पर सूद ने ऐलान किया था कि वे अब प्रवासियों को नौकरी दिलवाने में मदद करेंगे. उन्होंने इसके लिए ‘प्रवासी रोजगार’ नाम से एक ऐप भी लॉन्च किया था. सूद ने अपने प्रयासों से 58 प्रवासियों को नौकरी दिलाई थी.

इस बार सोनू सूद ने बहुत बड़ा काम कर दिया है. वह ऐसा काम है, जो सरकार भी आसानी से नहीं कर पाती है. सूद ने 20 हजार प्रवासी कामगारों को नोएडा में घर ऑफर किया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि 20 हजार कामगारों के लिए घर बनाने का काम ‘नेशनल एसोसिएशन फॉर एलिवेशन कॉन्ट्रैक्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल के साथ मिलकर चौबीसों घंटे काम करेंगे.

इससे पहले सोनू ने पहली बार बताया है कि उनके पास हर रोज कितने लोग मदद मांगने आते हैं. सोनू सूद ने इस बारे में भी आंकड़े शेयर किए हैं. अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने बताया था कि कितने लोग उनसे अलग-अलग माध्यम से मदद मांगने आते हैं. सोनू सूद द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों की मानें तो- ‘1137 ईमेल, 19,000 फेसबुक मैसेज, 4,812 इंस्टाग्राम मैसेज, 6,741 ट्विटर मैसेज…आज के हेल्प मैसेज’. इतने लोगों ने उनसे एक दिन में मदद मांगी थी. सोनू सूद समाज सेवा के कारण मसीहा बन गए हैं. यही कारण है कि वे सुर्खियों में बने रहते हैं.

Exit mobile version