Home ताजा हलचल जम्मू: बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की बड़ी साजिश नाकाम, बड़ी मात्रा...

जम्मू: बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की बड़ी साजिश नाकाम, बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

0

जम्मू| बीएसएफ को गुरुवार को जम्मू में एक विशेष तलाशी अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. अखनूर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर उप सेक्टर परगवाल के एओआर में तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद का जखीरा बरामद किया गया है.

सतर्क बीएसएफ जवानों ने जो हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है उसमें एके 47 राइफल-01, एके 47 आरडी- 20 आरडी, राइफल मैगजीन:- 02, पिस्टल- 02 (मेड इन इटली), पिस्टल रोड- 40 आरडी और पिस्टल मैगजीन- 04 शामिल है.

पाक आधारित एएनई द्वारा भारतीय क्षेत्र में हथियारों की तस्करी के प्रयासों के बारे में बीएसएफ को खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद बीएसएफ के जवानों के अनुसार हाई अलर्ट पर रखा गया था और तारबाड़ और आईबी के बीच वाले क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त की जा रही थी.

बीएसएफ ने बताया, ‘आज सुबह हमारी जीरो लाइन चेकिंग में, बीएसएफ पार्टी ने आईबी के पास हथियारों / गोला बारूद से युक्त एक बैग बरामद किया, जिसे भारतीय सीमा में तस्करी कर लाया जाना था और इस तरह एक बड़ी त्रासदी टल गई.’

इस अवसर पर एस के सिंह, डीआईजी/पीएसओ, ऑफ आईजी एफटीआर जम्मू ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशाल हथियार/एएमएन को जब्त कर लिया है और एक बार फिर पाकिस्तान स्थित एएनई के नापाक मंसूबों का पर्दाफाश किया है और उनकी नापाक गतिविधियों को नाकाम कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि बीएसएफ हर समय हाई अलर्ट पर है और अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है. यह सैनिकों की कड़ी मेहनत और समर्पण है जिसके परिणामस्वरूप यह महत्वपूर्ण जब्ती हुई.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version