Bharat Band: दोपहर तक यूपी, दिल्ली, टनकपुर और हल्द्वानी के लिए नही होगा रोडवेज बसों का संचालन

किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को बंद के मद्देनजर यूपी, दिल्ली, टनकपुर और हल्द्वानी के लिए देहरादून से रोडवेज की बसें नहीं चलेंगी. उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने बैठक कर यह फैसला लिया है. यह फैसला ड्राइवर, कंडक्टर, बस और सवारियों की सुरक्षा के तहत लिया गया है. दोपहर तक माहौल देखने के बाद बसों को रवाना किया जाएगा.

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि बंद को देखते हुए सोमवार को बैठक बुलाई गई. बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि माहौल के चलते मंगलवार को सुबह उत्तर प्रदेश, दिल्ली, टनकपुर, हल्द्वानी के लिए बसें संचालित नहीं की जाएंगी.

सभी ड्राइवर और कंडक्टर को भी इसके लिए सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोपहर तक सभी जगहों से माहौल का फीडबैक लेने के बाद ड्राइवर-कंडक्टर बस लेकर रवाना होंगे. अशोक चौधरी के मुताबिक, यह फैसला केवल सुरक्षा कारणों से लिया गया है.

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किसान आंदोलन को समर्थन नहीं दिया है. परिषद के महामंत्री दिनेश पंत ने कहा कि संभावित बंद में रोडवेज कर्मचारी शामिल नहीं होंगे. परिषद से जुड़े सभी सदस्य रोजाना की भांति समय पर कार्यालय पहुंचकर काम करेंगे. इस संबंध में उन्होंने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भी भेजा है. 

देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल का कहना है कि मार्च से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय बंद है. ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के समर्थन में तो न तो कोई राजनीतिक दल आया था, न ही कोई सामाजिक संगठन. न ही कोई किसान नेता आए.

किसानों के खातों में सरकार ने पैसा भेजा, लेकिन परिवहन व्यवसायी राह तकते रहे. मुश्किल हालात में उनके साथ कोई खड़ा नहीं हुआ. लिहाजा, हम भी किसी भी किसान या अन्य संगठन को अपना समर्थन नहीं देंगे. सिटी बस सेवा प्रभावित नहीं होंगी. 

देहरादून ट्रक ऑपरेटर्स ने भी किसानों के समर्थन में भारत बंद को अपना समर्थन दे दिया है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतारन सिंह अटवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. मंगलवार को ट्रकों का संचालन नहीं किया जाएगा. 

मुख्य समाचार

तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण योजना शुरू की, 3.52 अरब डॉलर का निवेश लक्ष्य

तमिलनाडु सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण को...

ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

विज्ञापन

Topics

More

    तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण योजना शुरू की, 3.52 अरब डॉलर का निवेश लक्ष्य

    तमिलनाडु सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण को...

    ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

    ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

    Related Articles