पंजाब कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के बीच कैप्टन की दो टूक, सीएम पद से हटाया गया तो छोड़ दूंगा कांग्रेस

पंजाब कांग्रेस में जारी आपसी खींचतान के बीच एक बड़ी खबर सामने निकलकर सामने आ रही है. पंजाब में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को बदलने का मन बना लिया है. इस बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रेस सचिव ने ट्वीट कर कहा कि अगर कोई धोखा दे तो बदला लेने का भी अधिकार है.

अमरिंदर सिंह अपने फार्म हाउस से सीएम हाउस पहुंच गए हैं और कुछ देर बाद वह फैसला लेंगे. माना जा रहा है कि वह पांच बजे होने वाली बैठक से पहले ही वह सीएम पद के साथ-साथ कांग्रेस से भी इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं सिद्धू गुट का दावा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से आलाकमान ने इस्तीफा मांगा है.

कांग्रेस के पर्यवेक्षक बनाए गए अजय माकन और हरीश चौधरी कांग्रेस भवन पहुंच गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू खुद पर्यवेक्षकों की अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे थे.

कहा जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पांच बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में भाग नहीं लेंगे. कहा जा रहा है कि अमरिंदर सिंह के सीएम आवास पर इस समय अनौपचारिक बैठक चल रही है जिसमें 10-12 विधायक तथा चार सांसद मौजूद हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आलाकमान को कहा है कि वो अपमानित होकर कांग्रेस में नहीं रह सकते हैं. उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें सीएम पद से हटाया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे और कांग्रेस छोड़ देंगे. वहीं सिद्धू समर्थकों का दावा है कि आलाकमान नए नाम पर अंतिम फैसला लेगा. सूत्रों की मानें तो कैप्टन ने आलाकमान से कहा है कि वो इस माहौल में काम नहीं कर सकते हैं.

पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी ने पार्टी की राज्य इकाई में उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने का जो रास्ता अपनाया है उसने न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है, बल्कि अकाली दल की बुनियाद हिल गई है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘वाह राहुल गांधी, आपने बेहद उलझी हुई गुत्थी के पंजाबी संस्करण के समाधान का रास्ता निकाला है. आश्चर्यजनक ढंग से नेतृत्व के इस साहसिक फैसले ने न सिर्फ पंजाब कांग्रेस के झंझट को खत्म किया है, बल्कि इसने कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है और अकालियों की बुनियाद हिला दी है.’

कैप्टन अमरिंदर सिंह यदि इस्तीफा देते हैं तो सीएम की रेस में तीन नाम बताए जा रहे हैं, जिनमें पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा, सुनील जाखड़ और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं. कहा जा रहा है कि पंजाब में विधायक दल की बैठक में नए नेता को चुनने का निर्देश दिया गया है. पंजाब के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक अजय माकन ने कहा, ‘मैं कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक के लिए पंजाब जा रहा हूं. मुझे नहीं पता कि कौन-कौन हिस्सा लेगा, लेकिन यह कांग्रेस विधायक दल की बैठक है. कोई हड़बड़ी नहीं है, सब ठीक है.’

पंजाब कांग्रेस के महासचिव और विधायक परगट सिंह से जब उन खबरों के बारे में पूछा गया कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटने के लिए कहा गया है और अंबिका सोनी, सुनील जाखड़ और अन्य के नाम सीएम के लिए संभावित रूप से सामने आ रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि बैठक (सीएलपी मीट) बुलाई गई है. बैठक में सभी बातों पर चर्चा होगी.

मुख्य समाचार

राशिफल 03-05-2025: आज शनिदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मेष राशि वालों के जीवन में नए महत्वपूर्ण...

दिल्ली के सुल्तानपुरी में युवक की चाकू से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार रात एक 26...

पूनम गुप्ता ने संभाला आरबीआई की नई डिप्टी गवर्नर का पदभार

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नई डिप्टी गवर्नर डॉ....

विज्ञापन

Topics

More

    राशिफल 03-05-2025: आज शनिदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मेष राशि वालों के जीवन में नए महत्वपूर्ण...

    धमकी भरे कॉल्स से डरे नहीं CM सिद्धारमैया, जांच के दिए सख्त आदेश

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को खुलासा किया...

    पूनम गुप्ता ने संभाला आरबीआई की नई डिप्टी गवर्नर का पदभार

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नई डिप्टी गवर्नर डॉ....

    Related Articles