Home ताजा हलचल सीटेट परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, कुल 6,54,299 उम्मीदवार सफल

सीटेट परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, कुल 6,54,299 उम्मीदवार सफल

0
सांकेतिक फोटो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. सीटेट 2021 परीक्षा में कुल 6,54,299 उम्मीदवार सफल हुए हैं. जिनमें से सीटेट पेपर 1 में परीक्षा 4,14,798 उम्मीदवारों ने उत्तीर्ण की है और वहीं पेपर 2 परीक्षा 2,39,501 उम्मीदवारों ने उत्तीर्ण की है.

सीटेट रिजल्ट 2021 (CTET Result 2021) आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध है. सीटेट जनवरी 2021 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना सीटेट रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 31 जनवरी को सीटेट जनवरी 2021 परीक्षा आयोजित की गई थी. सीटेट पेपर 1 के लिए कुल 16,11,423 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था और पेपर 2 परीक्षा के लिए कुल 14,47,551 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था.

सीबीएसई ने कहा कि सीटेट परीक्षा जनवरी 2021 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की मार्कशीट डिजीलॉकर में उपलब्ध होगी.योग्यता प्रमाण पत्र डिजीलॉकर में अपलोड किया जाएगा और योग्य उम्मीदवार को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर लॉगिन विवरण प्रदान किया जाएगा.

सीटेट मार्क शीट और पात्रता प्रमाणपत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक एन्क्रिप्टेड QR कोड होगा.सीबीएसई ने कहा कि DigiLocker मोबाइल ऐप का उपयोग करके QR कोड को स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है. बोर्ड ने पिछले सप्ताह परीक्षा की सीटेट आंसर की जारी की थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version