Home ताजा हलचल इस तारीख को जारी होंगे कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट, इन...

इस तारीख को जारी होंगे कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट, इन 4 तरीकों से डाउनलोड कर सकेंगे स्‍कोरकार्ड

0
सांकेतिक फोटो

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के कक्षा 10 और 12वीं के टर्म 1 रिजल्ट घोषित होने की राह परीक्षार्थीं काफी समय से देख रहे हैं. अब उनका ये इंतजार जल्‍द ही खत्‍म हो सकता है.

दरअसल सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम 10 मार्च तक जारी होने की संभावना है. इसके अलावा 10वीं के रिजल्‍ट भी जल्‍द ही जारी किए जाएंगे. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में परिणाम से संबंधित अपडेट पाने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि परिणाम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और बोर्ड जल्द ही सीबीएसई टर्म 1 परिणाम की तारीख और समय का जिक्र करते हुए आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा. सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्र cbseresults.nic.in, digilocker.gov.in या results.gov.in का उपयोग कर सकते हैं.

सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करना होगा.

आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें रिजल्‍ट
सीबीएसई की ओर से कक्षा 10 और 12वीं के टर्म 1 रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. परीक्षार्थी जरूरी क्रेडेंशियल से लॉगिन करके अपना परिणाम देख सकते हैं. हालांकि इस बार नतीजे में किसी स्‍टूडेंट को पास या फेल नहीं किया जाएगा. स्‍कोरकार्ड में महज प्रत्‍येक विषय में प्राप्‍त अंकों का विवरण शामिल होगा.

डिजिलॉकर पर भी उपलब्‍ध होगा परिणाम
स्‍टूडेंट अपने कक्षा 10, 12 के परिणाम डिजिलॉकर ऐप पर देख सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. आप चाहे तो इसकी वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे.

उमंग ऐप भी है कारगर
सीबीएसई के छात्र उमंग मोबाइल एप्लिकेशन पर अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने नंबर को रजिस्‍टर्ड करना होगा. रिजल्‍ट की घोषणा होते ही इस पर उन्‍हें नोटिफिकेशन मिलेगा.

एसएमएस पर भी हासिल कर सकते हैं जानकारी
परीक्षार्थी एसएमएस के जरिए भी अपने मोबाइल पर रिजल्‍ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर एसएमएस भेजकर अपना नंबर रजिस्‍टर्ड कराना होगा. इसके अलावा कई अन्‍य डिजिटल प्‍लेटफॉर्म भी आपको ये सुविधा दे रही हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version