अच्छी खबर: मिल सकता है दिवाली बोनस के साथ 18 महीने का महंगाई भत्ता, मोदी सरकार जल्द कर सकती है ऐलान

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है. दरअसल, सरकार ने डेढ़ साल से महंगाई भत्ते (Dearness allowance – DA) का एरियर नहीं दिया. हालांकि, अब ये उम्मीद पूरी होती नजर आ रही है.

अब 18 महीने से पेंडिंग एरियर का मामला पीएम नरेंद्र मोदी तक पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी इसका हल जल्द से जल्द निकाल सकते हैं. उन्हें दिवाली तक 18 महीने का रूका हुआ महंगाई भत्ता मिल सकता है.

भारतीय पेंशनर्स मंच ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के एरियर का बकाया देने के लिए पीएम मोदी से अपील की है. मंच ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखकर इस मामले में मदद करने के लिए कहा है.

ऑफिस मेमोरेंडम के वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिये जाने वाले डीए मूल वेतन के मौजूदा 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया जाएगा. पिछले साल अप्रैल में, वित्त मंत्रालय ने कोरोना महामारी के कारण 30 जून 2021 तक महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि पर रोक लगा दी थी. 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक DA की दर 17 फीसदी थी.

नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि डेढ़ साल का एरियर अभी नहीं दिया गया है. अभी इसे लेकर सरकार से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की डिमांड को देखते हुए उम्मीद है कि सरकार एरियर देगी. ऐसा बीच का रास्ता निकाला जाएगा ताकि सरकार और केंद्रीय कर्मचारियों की मदद हो सके.

मोदी सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 1 जुलाई से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी, जिससे केंद्र सरकार के 48 लाख से अधिक कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा हुआ था. अब DA की नई दर 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गई है.

साभार-न्यूज 18

मुख्य समाचार

पैराग्लाइडिंग-आसमान की उंचाई नापने के लिए तैयार हैं उत्तराखण्ड के युवा

देहरादून| उत्तराखण्ड का पर्यटन अब तक मुख्य तौर पर...

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का तीखा वार, बीजेपी को बताया ‘आतंकी पार्टी’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर तीखा हमला...

Topics

More

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का तीखा वार, बीजेपी को बताया ‘आतंकी पार्टी’

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर तीखा हमला...

    मोहन भागवत ने दी भारत के दुश्मनों को ये चेतावनी

    संघ प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि कुछ...

    Related Articles