बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मिली ‘वाई’ कैटगरी की सुरक्षा

मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘वाई’ कैटगरी की सुरक्षा मिल गई है. सूत्रों ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी है. बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत के साथ कंगना का विवाद बढ़ने के बाद अभिनेत्री के पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने अपनी बेटी को सुरक्षा देने की मांग की थी लेकिन अब गृह मंत्रालय ने अभिनेत्री को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है. कंगना ने कहा है कि वह नौ सितंबर को मुंबई पहुंचेंगी.

शिवसेना प्रवक्ता राउत ने कंगना को मुंबई आने पर ‘देख’ लेने की चेतावनी दी है. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में कंगना ने मुंबई पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. कंगना ने ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा है.

व्यक्ति के खतरे का आंकलन करने के बाद गृह मंत्रालय एक्स, वाई, जेड और जेड प्लस स्तर की सुरक्षा प्रदान करता है. जेड प्लस स्तर की सुरक्षा में 36 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं जबकि जेड केटगरी में 22, वाई कैटगरी में 11 और एक्स कैटेगरी में 2 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं.

वहीं, वीवीआईपी, वीआईपी, राजनीतिज्ञों और खेल एवं नामचीन हस्तियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशेल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी), नेशनल सेक्युरिटी गार्ड (एनएसजी), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हाथों होती है.

मुख्य समाचार

कोविड वैक्सीन और अचानक हृदय संबंधी मौतों के बीच कोई संबंध नहीं: रिपोर्ट

कर्नाटक में सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने अचानक...

हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में बड़ी कामयाबी: पांच उग्रवादी गिरफ्तार, साजिशों का खुलासा

मणिपुर के हिंसा-ग्रस्त इम्फाल ईस्ट जिले में सुरक्षा बलों...

Topics

More

    कोविड वैक्सीन और अचानक हृदय संबंधी मौतों के बीच कोई संबंध नहीं: रिपोर्ट

    कर्नाटक में सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने अचानक...

    उत्तराखंड में बारिश का कहर, यमुनोत्री मार्ग बंद-पुल ढहा

    उत्तरकाशी| सोमवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री...

    Related Articles