Home गढ़वाल उत्‍तरकाशी चारधाम यात्रा अग्रिम आदेश तक स्थगित, सरकार ने जारी की नई एसओपी

चारधाम यात्रा अग्रिम आदेश तक स्थगित, सरकार ने जारी की नई एसओपी

0

चारधाम यात्रा को लेकर मंगलवार को उत्तराखंड सरकार ने संशोधित एसओपी जारी कर दी. सरकार ने आगामी एक जुलाई से प्रस्तावित चारधाम यात्रा को अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया है. बता दें कि सोमवार को जारी एसओपी में सरकार ने हाई कोर्ट की रोक के बावजूद चारधाम यात्रा एक जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया था. जबकि दूसरे चरण की यात्रा 11 जुलाई से होनी तय की गई थी. 

सरकार ने पहले चरण में बदरीनाथ की यात्रा चमोली जिले के लोगों के लिए, केदारनाथ की रुद्रप्रयाग जिले के लोगों के लिए, गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा उत्तरकाशी जिले के लोगों के लिए सशर्त खोलने का निर्णय लिया था. इसमें यात्रियों के कोविड जांच रिपोर्ट अनिवार्य की गई थी. माना जा रहा था कि पर्यटन व धर्मस्व विभाग अलग से एसओपी जारी करेगा.

सोमवार को हाईकोर्ट ने सरकार के सारे तर्कों को सिरे से नकारते हुए एक जुलाई से चार धाम यात्रा कराने के कैबिनेट के निर्णय पर रोक लगा दी थी. सरकार की ये फजीहत कमजोर तर्कों और आधी अधूरी तैयारी के चलते हुई.

कोर्ट ने कहा था कि सरकार के अधिकारी कोर्ट को बहुत हल्के ढंग से ले रहे हैं, लिहाजा मुख्य सचिव अधिकारियों को कोर्ट के समक्ष जवाब देने की ट्रेनिंग दें. अधिकारी गलत और अधूरी जानकारी देकर हमारे धैर्य की परीक्षा न लें. कोर्ट ने इस प्रकरण में अगली सुनवाई के लिए सात जुलाई की तिथि नियत की है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version