Home ताजा हलचल ईडी की पूछताछ पर भड़के बघेल, कहा-‘राहुल गांधी के मुंह में हाथ...

ईडी की पूछताछ पर भड़के बघेल, कहा-‘राहुल गांधी के मुंह में हाथ डालने की कोशिश की है, बहुत महंगी पड़ेगी’

0
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस की ओर से दिल्ली में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिरासत में लिया गया था.

सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को दबाने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. ईडी की पूछताछ पर भड़के सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ”हम अब अपने कर्मचारियों को एआईसीसी कार्यालय में नहीं ला सकते हैं, हमें बताया गया था कि केवल 2 सीएम ही यहां आ सकते हैं किसी और को अनुमति नहीं है, इन्होंने राहुल गांधी के मुंह में हाथ डालने की कोशिश की है, उनको बहुत महंगी पड़ेगी.”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में कहा ”देश के हर मुद्दे को राहुल गांधी ने उठाया है और इसलिए इन्हें परेशान किया जा रहा है. इनका (बीजेपी) का जो राष्ट्रवाद है वो आयातित राष्ट्रवाद है, उस राष्ट्रवाद में जो भी विरोध में हो उसे दबा दिया जाए और कुचल दिया जाए. ये होता है.” बता दें कि कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर सीएम बघेल पिछले तीन दिन से हमलोग दिल्ली में हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ”लेकिन उन्हें ये बहुत महंगा पड़ेगा. आप कार्यकर्ता-नेता को कार्यालय में आने से प्रतिबंध लगाा रहे हैं. आप किसी को एक सीमा तक दबा सकते हैं उससे ऊपर नहीं. पूरा देश इस घटना को बेहद करीब से देख रहा है.”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ”पूरे देश में जो हालात है वो सबके सामने हैं. तीन दिन से हमलोग दिल्ली में हैं और पहले दिन 200 लोगों को अनुमति दी गई, कल कुछ नेताओं को अनुमति दी गई और आज तो हद हो गई कि हम अपने स्टाफ को भी नहीं ला सकते हैं. ”

सीएम बघेल ने कहा ”हमसे कहा गया कि केवल दो मुख्यमंत्री ही आ सकते हैं और लोग नहीं आ सकते हैं. किस प्रकार से हम पार्टी कार्यालय में पहुंचे. ऐसी स्थिति पहले नहीं हुई थी. पहली बार किसी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के कार्यालय नहीं जा सकते हैं और ये स्थिति बनी क्यों. क्योंकि पिछले 8 वर्ष से देश में जो हो रहा है उसे एक व्यक्ति लगातार केंद्र सरकार की नाकामियों को सबके सामने रख रहा है वो हैं राहुल गांधी.

बता दें कि यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में की जा रही है.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version