Home उत्‍तराखंड उत्तरांचल टुडे विशेष: इस खूबसूरत थीम पार्क का कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र...

उत्तरांचल टुडे विशेष: इस खूबसूरत थीम पार्क का कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे लोकार्पण

0

पौड़ी का कंडोलिया थीम पार्क बनकर तैयार है. बुधवार शाम यह पार्क दुल्हन की तरह सजाया गया. इसका कारण है कि कल यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस अद्भुत थीम पार्क का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे.‌

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के दौरे से पहले पौड़ी के डीएम धीराज गर्ब्याल ने कंडोलिया पार्क में चल रहे काम की खूबसूरत तस्वीरें साझा की. जिलाधिकारी ने बताया कि यह भारत का पहला थीम पार्क है जो 1750 मीटर के हाई एल्टीट्यूड पर बनाया गया है.

उन्होंने कहा पौड़ी शहर को हेरिटेज बनाने और यहां की सड़कों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए भी विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाने हैंं. इस थीम पार्क को बनाने में ढाई करोड़ की लागत आई है.

कंडोलिया थीम पार्क को बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. पार्क में ओपन एमपी थियेटर, म्यूजिक फांउटेंन लाइटिंग सिस्टम, स्केटिंग रिंक, कॉटेज/हट्स हैं.

इसके साथ गढ़वाल के कोटी बनास शैली से निर्मित रेस्टोरेंट, तालाब, झूला, ओपन जिम आकर्षण का केंद्र हैं, जो कि पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी खूब लुभा रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version