देहरादून: मुख्य सचिव ने की सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

देहरादून| मंगलवार को मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपणी सरकार पोर्टल पर अधिक से अधिक सेवाओं को जोड़ा जाए. जो राज्य इस क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं, उन राज्यों का अध्ययन कर अपने प्रदेश में भी लागू किया जाए.

मुख्य सचिव ने कहा कि पोर्टल में लगातार सुधार लाने की आवश्यकता है, उन्होंने इसके लिए फीडबैक की व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने अपणी सरकार मोबाइल ऐप शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य सचिव ने पेंडेंसी को अभियान चला कर अगले 15 दिनों में निस्तारित करने के निर्देश दिए. इसमें विभागों के लिए रैंकिंग सिस्टम भी शामिल किया जाए, एवं खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को लिस्ट में उपर रखा जाए.

मुख्य सचिव ने कहा कि उन्नति पोर्टल का मुख्य उद्देश्य अंतर्विभागीय मामलों को निस्तारित करने में तेजी लाना है. उन्नति पोर्टल का इस दिशा में ऑप्टिमम यूटिलाइजेशन किया जा सके इसके लिए लगातार सिस्टम में सुधार किया जाए. उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में आम जन को घर पर उपलब्ध कराए जाने हेतु व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ने चारधाम मार्गों में ऐसे क्षेत्रों जो नेटवर्क से आच्छादित नहीं हैं, को शीघ्र नेटवर्क उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र (itda calc) बढ़ाए जाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को कंप्यूटर का एडवांस नॉलेज मिल सके इसके लिए लगातार कोर्स अपडेट किए जाने और अधिक से अधिक कोर्स शामिल किए जाने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर सचिव सौजन्या, निदेशक आईटीडीए अमित कुमार सिन्हा, और अपर सचिव आईटी आशीष श्रीवास्तव उपस्थित थे.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article