Home ताजा हलचल चीन का दावा, पैंगोंग झील के उत्तरी- दक्षिणी तट से पीछे हट...

चीन का दावा, पैंगोंग झील के उत्तरी- दक्षिणी तट से पीछे हट रही चीनी और भारतीय सैनिक

0
सांकेतिक फोटो

बीजिंग|…. चीन ने दावा किया है कि लद्दाख में पैंगोंग त्सो (झील) के उत्तरी और दक्षिणी तट पर चीनी और भारतीय सैनिकों ने पीछे हटना शुरू कर दिया है. चीनी मीडिया ने चीनी रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा है कि सैन्य कमांडर-स्तरीय वार्ता के नौवें दौर के दौरान बनी आम सहमति के अनुसार सेनाओं का पीछे हटना शुरू हो गया है.

ग्लोबल टाइम्स ने चाइना मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डिफेंस के हवाले से ट्वीट किया, ‘पैंगोंग झील के दक्षिणी और उत्तरी किनारे पर चीनी और भारतीय सीमा सैनिकों ने बुधवार को योजना के अनुसार पीछे हटना शुरू कर दिया है. कमांडर स्तर की 9वें दौर की वार्ता के दौरान इस पर सहमति बनी थी.’

मिली जानकारी के अनुसार, सेनाओं की इस वापसी में बख्तरबंद वाहन शामिल हैं. इसका मतलब यह है कि बख्तरबंद कर्मियों के वाहनों और टैंकों को एलएसी से चीन द्वारा वापस ले जाया जा रहा है. पूर्वी लद्दाख में चीन के पास लगभग 350 टैंक हैं. इनमें ZTZ-99 और ZTZ-88 टैंक और इनफैंट्री कॉम्बैक्ट वाहन शामिल हैं. केंद्र सरकार से कल संसद में इस मामले पर बयान दे सकती है.

हालांकि भारतीय पक्ष की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी उपलब्ध नहीं है. यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि दोनों देशों के बीच पिछले साल अप्रैल/मई में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शुरू हुए गतिरोध को हल करने के लिए अभी तक नौ दौर की वार्ता की है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version