Home गढ़वाल उत्‍तरकाशी उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में फटा बादल, किसी तरह के नुकसान...

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में फटा बादल, किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं

0
फोटो साभार-ANI

उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटने की खबर सामने आई है. उत्तराखंड के टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने की खबर सामने आई है. हालांकि अब तक बादल फटने के बाद नुकसान को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है.

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी. उत्तरकाशी जिला एक ऐसा जिला है जहां अक्सर आपदाएं आती रही हैं. एक बार फिर से यहां भारी बारिश के बाद बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. लोगों के घरों खेतों में पानी लबालब है.

रविवार को भी दोपहर बाद ज्यादातर इलाकों में बादल छा गए और चोटियों पर हिमपात हुआ. चमोली में देर शाम कई जगह ओले गिरे. जबकि, निचले इलाकों में बूंदाबांदी हुई.

कुमाऊं में अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल व बागेश्वर में मौसम सामान्य बना रहा. ऊधमसिंह नगर में बादल छाए रहे. पिथौरागढ़ में उच्च हिमालयी क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. जबकि, कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version