Home होम पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने सिपाहियों को 4600 ग्रेड पे...

पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने सिपाहियों को 4600 ग्रेड पे की दी सौगात

0

आज पुलिस स्मृति दिवस है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर तक काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा. बता दें कि उत्तराखंड में बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत और बचाव का जायजा लेने आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री धामी गुरुवार सुबह से ही साथ रहे. इस दौरान मुख्यमत्री अमित शाह के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वे भी किया.

करीब 3 बजे अमित शाह के दिल्ली वापस लौटने के बाद मुख्यमंत्री धामी सीधे पुलिस लाइन पहुंचे और स्मृति भवन पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को इस अवसर पर तोहफा भी दिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस स्मृति दिवस परेड अवसर पर 2001 में भर्ती हुए सिपाहियों को 4600 ग्रेड पे की सौगात देने की घोषणा की है.

हालांकि अभी अन्य प्रकरणों पर कैबिनेट की उपसमिति और वेतन विसंगति समिति काम कर रही है. इसके अलावा देहरादून में पुलिस संग्रहालय बनाने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी लेने के बाद इस साल ड्यूटी पर शहीद हुए तीन पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया.

इसके अलावा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार धनराशि में वृद्धि, शहीद पुलिस कर्मियों के नाम पर स्कूल/सड़क का नामकरण किए जाने एवं पुलिस विभाग के प्रशिक्षण केंद्रों में अतिथि वार्ताकारों के मानदेय में उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल की भांति वृद्धि करने की घोषणा की है.

बता दें कि पुलिसकर्मी सरकार से लंबे समय से 4600 ग्रेड पे देने की मांग कर रहे थे. इसके लिए पुलिसकर्मियों के परिजन बीते मार्च से अब तक आंदोलन कर रहे थे. मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद करीब 1500 सिपाहियों को इसका लाभ मिलेगा. घोषणा के बाद पुलिसकर्मियों के परिजनों में भी उत्साह है.

कार्यक्रम में मंत्री धन सिंह रावत, गणेश जोशी, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक हरबंस कपूर, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, खजान दास, विनोद चमोली, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी आदि उपस्थित रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version