Home उत्‍तराखंड सीएम धामी ने किया ’ग्राम्य श्री’ विक्रय केंद्र का लोकार्पण, मिलेंगे उत्तराखण्ड...

सीएम धामी ने किया ’ग्राम्य श्री’ विक्रय केंद्र का लोकार्पण, मिलेंगे उत्तराखण्ड के उत्पाद

0

सीएम धामी ने राजपुर रोड देहरादून पर निर्मित ’ग्राम्य श्री’ विक्रय केंद्र का लोकार्पण किया. इस विक्रय केन्द्र में जलागम विभाग उत्तराखण्ड के अंतर्गत गठित कृषक संघों के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे. सीएम ने यहां रखे उत्पादों का अवलोकन भी किया.

सीएम ने कहा कि इस तरह के विक्रय केन्द्र से जहां उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक उत्पाद मिलेंगे, वहीं किसानों, ग्रामीणों को भी उनके उत्पादों के लिये बाजार मिलेगा. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित में अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं.

किसानों की आय को दोगुना करने के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण पहलें की गई हैं. किसान सम्मान निधि से प्रदेश के 9 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हो चुके हैं. इसके लिये सीएम ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया.

धामी ने कहा कि हमें खेती में नये तरीकों को अपनाना होगा. जहां खेत छोटे-छोटे हैं वहां मिलकर कृषि की जा सकती है. बाजार की मांग के अनुरूप उत्पादन करना होगा. साथ ही ग्राम्या श्री जैसे विक्रय केन्द्र जगह जगह स्थापित करने होंगे.

धामी ने कहा कि पीएम का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है. उनके मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाएंगे. ग्राम्या फेज 3 के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा.

इस अवसर पर सीएम ने मां सुरकण्डा समूह धारकोट को डीप फ्रीजर, ग्राइन्डर, माइक्रोवेव ओवन प्रदान किये. सीएम ने ग्राम्य श्री रेडियो जिंगल और कैटेलॉग का भी लोकार्पण किया.

इस अवसर पर विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, अपर मुख्य सचिव श्री आनंदबर्द्धन सहित जलागम विभाग द्वारा गठित कृषक संघों से जुड़े कृषक और महिलाएं भी उपस्थित थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version