उत्‍तराखंड

सीएम धामी ने किया दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, दिए ये निर्देश

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और फीडबैक लिया.

मुख्यमंत्री ने मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए खुद वह भोजन खाया. उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा भगवान की सेवा है. मरीजों के साथ मधुरता से व्यवहार किया जाए तो आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है. सेवा भाव का होना आवश्यक है.

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये. स्वच्छ माहौल से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि इलाज के लिए आने वालों को अधिक इंतजार न करना पड़े.

मरीजों के साथ साथ आने वाले उनके तीमारदारों को भी परेशानी न हो. अस्पताल में सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो. मुख्यमंत्री ने दून अस्पताल में इमरजेंसी वार्डों, आईसीयू एवं डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया.

इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1569646972868636672
Exit mobile version