सीएम हेल्पलाइन – सीएम धामी ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं

सीएम हेल्पलाइन 1905 पर दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए दिए जाने वाले निर्देशों पर विभाग कितनी तत्परता से काम कर रहे हैं, यह जांचने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कई आवेदकों से बातचीत कर फीडबैक लिया,.इस दौरान सभी शिकायतकर्ताओं ने बताया कि सीएम धामी के पिछले दिशा-निर्देश के बाद अब उनकी शिकायतों का निस्तारण हो चुका है। इसके लिए उन्होंने सीएम धामी का आभार व्यक्त किया है.

सीएम धामी ने गत दिनों सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की थी। इसमें कुछ प्रकरण ऐसे थे, जिनमें सीएम धामी ने विभागों को तय समय सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए थे। इन्हीं प्रकरणों में विभागों के स्तर से क्या कार्रवाई की गई, यह जानने के लिए सीएम धामी ने बुधवार को सीएम धामी आवास में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कई शिकायतकर्ताओं से बातचीत की. पहले मामले में उत्तरकाशी निवासी लक्ष्मी देवी ने शिक्षा विभाग से पारिवारिक पेंशन नहीं लग पाने की शिकायत की थी। सीएम से बातचीत में उन्होंने बताया कि सीएम धामी के पिछले दिशा-निर्देश के बाद विभाग ने उनकी पारिवारिक पेंशन स्वीकृत कर दी है.

इसी तरह रुद्रप्रयाग निवासी जगदम्बा प्रसाद नौटियाल ने शिक्षा विभाग से मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो पाने की शिकायत की थी. बुधवार को उन्होंने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी को बताया कि सीएम धामी के हस्तक्षेप के बाद लंबित बिलों का भुगतान हो गया है. इसी तरह उद्यान विभाग से रिटायर्ड नैनीताल निवासी बहादुर सिंह बिष्ट ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी को बताया कि सीएम के गत दिशा-निर्देशों के क्रम में विभाग ने उनका जीपीएफ का भुगतान कर लिया है. सभी शिकायतकर्ताओं ने इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है.

सीएम धामी न सिर्फ सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज होने वाली शिकायतों की समीक्षा कर रहे हैं, बल्कि वह बैठकों के बाद होने वाली कार्रवाई पर भी संवेदनशीलता के साथ नजर बनाए हुए हैं. इसी क्रम में सीएम अब पुनः शिकायतकर्ताओं से वास्तविक फीडबैक ले रहे हैं. इससे विभागों पर भी शिकायतों के निस्तारण में तत्परता दिखाने का दबाव बन रहा है.

इस अवसर प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी.अंशुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी उपस्थित थे.

मुख्य समाचार

ISRO ने 2025 को घोषित किया ‘गगनयान वर्ष’, 7200 परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष डॉ. वी....

ढाका: मोहम्मद यूनुस के लिए बढ़ी मुश्किलें, दे सकते है इस्तीफा!

पड़ोसी देश बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से उथल-पुथल...

विज्ञापन

Topics

More

    ISRO ने 2025 को घोषित किया ‘गगनयान वर्ष’, 7200 परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष डॉ. वी....

    ढाका: मोहम्मद यूनुस के लिए बढ़ी मुश्किलें, दे सकते है इस्तीफा!

    पड़ोसी देश बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से उथल-पुथल...

    IPL 2025 LSG Vs GT: एलएसजी ने जीटी को 33 से हराया, मिशेल मार्श का ताबड़तोड़ शतक

    अहमदाबाद| आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (जीटी)...

    Related Articles