Home उत्‍तराखंड सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी स्थानीय कलाकारों के साथ खूब...

सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी स्थानीय कलाकारों के साथ खूब झूमे

0

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी मंगलवार को कालसी में आयोजित एक संस्कृत कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ झूमे. ‌

चिलचिलाती धूप के बावजूद कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी. ‌इस मौके पर सीएम धामी ने जनसभा को भी संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास योजनाओं की भी घोषणा की.

कार्यक्रम में अपने बीच सीएम को पाकर लोग उत्साहित नजर आए. सीएम धामी ने भी किसी को निराश नहीं किया और बीच मैदान में स्थानीय कलाकारों के साथ खूब थिरके. सीएम के सुरक्षाकर्मी (पीएसओ) को मौजूद भीड़ को नियंत्रित करने में पसीना बहाना पड़ा.

इस दौरान सीएम धामी ने स्थानीय कलाकारों का हौसला भी बढ़ाया. सीएम धामी ने कहा कि मैं खुद खेलों को लेकर उत्सुक रहा हूं और इस तरह के आयोजनों में शामिल होता हूं. हम गांवों में मिनी-स्टेडियम बनाएंगे.

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ओपन जिम खोली जाएगी. जिसके लिए राशि भी जारी की गई है. सीएम ने स्टेडियम पजीटीलानी का विस्तार व सौंदर्यीकरण के साथ पेयजल समस्याओं के निराकरण करने, डांडा छानी तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण की घोषणा भी की.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version