Home उत्‍तराखंड बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में किसानों के बीच ट्रैक्टर पर सवार होकर...

बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में किसानों के बीच ट्रैक्टर पर सवार होकर सीएम धामी पहुंचे

0
सीएम धामी

पिछले तीन दिनों से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में बारिश और भूस्खलन ने भारी तबाही मचा रखी है. सबसे ज्यादा नुकसान नैनीताल के आस-पास जनपदों को हुआ है.

यहां अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है. इस बीच राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी दो दिनों से यहीं डेरा जमाए हुए हैं.

इस मुश्किल घड़ी में मुख्यमंत्री धामी नहीं चाहते जान-माल का और नुकसान हो. वह स्वयं जाकर स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. ‌हेली सर्वे के अलावा वे सड़क मार्ग से भी मौके का मुआयना कर रहे हैं. ‌

बुधवार दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रैक सूट में ही ट्रैक्टर पर सवार होकर ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद में किसान भाइयों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया.

ट्रैक्टर पर उनके साथ केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट और विधायक प्रेम सिंह राणा भी मौजूद थे . इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के अन्नदाताओं को आश्वासन देना चाहता हूँ कि सरकार इस संकट की घड़ी में आपके साथ खड़ी है.

फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करने के लिए प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. बता दें कि उसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने हेली सर्वे कर घटनास्थल पर मौके का मुआयना किया. कुछ देर बाद ही गृह मंत्री अमित शाह भी उत्तराखंड आने वाले हैं, वह यहां राहत बचाव कार्य की समीक्षा के साथ घटनास्थल का सर्वे भी करेंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version