Home उत्‍तराखंड मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार पहुंचे अयोध्या, रामलला...

मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार पहुंचे अयोध्या, रामलला के किए दर्शन

0
सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार दो दिवसीय दौरे पर भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे. ‌अयोध्या में शनिवार दोपहर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जबरदस्त स्वागत किया.

‘अपने अयोध्या दौरे की सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर कहा कि आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि अयोध्या में पहुंचने पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया.

मुख्यमंत्री ने दूसरे ट्वीट में में यह भी लिखा. रामनगरी अयोध्या पहुंचने पर माननीय सांसद लल्लू सिंह जी एवं भाजपा उत्तरप्रदेश के कर्मठ कार्यकर्ताओं के स्नेहपूर्वक स्वागत से अभिभूत हूं’. शाम को पुष्कर सिंह धामी ने रामलला ओर हनुमानगढ़ी पहुंच कर दर्शन किए.

सीएम धामी दिल्ली सेवा धाम ट्रस्ट के भूमि पूजन के कार्यक्रम में आयोजित भजन संध्या स्थल में शामिल होंगे . रविवार को धर्मशाला की भूमि पूजन के दौरान यज्ञ में आहुति देने के साथ वहां पर धर्मशाला की आधारशिला रखेंगे. उनका इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मणिराम छावनी में मुलाकात का कार्यक्रम है.

इसके बाद सुबह 11:30 बजे अयोध्या के एयरपोर्ट से उत्तराखंड रवाना हो जाएंगे. बता दें कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव हैं, जिसके कारण मुख्यमंत्री के इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राममंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद यह पहला दौरा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version