Home उत्‍तराखंड आज उत्तराखंड में अग्निपथ योजना होने जा रही लॉन्च, कोटद्वार में सीएम...

आज उत्तराखंड में अग्निपथ योजना होने जा रही लॉन्च, कोटद्वार में सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

0

उत्तराखंड में जो युवा अग्निपथ योजना का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है. आज प्रदेश में अग्निपथ योजना लॉन्च होने जा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर बाद कोटद्वार में अग्निपथ योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं. 19 अगस्त से गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

इसके अलावा भर्ती की गढ़वाल राइफल लैंसडाउन की ओर से भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को कोटद्वार के मॉडर्न मोंटेसरी स्कूल में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती का शुभारंभ करेंगे.

इसी को लेकर मंगलवार को कोटद्वार विधायक व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान के साथ बैठक की.

बैठक में बताया गया कि इस भर्ती केंद्र पर गढ़वाल मंडल के 7 जिलों से कुल 63,360 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जिसमें चमोली के 9306, देहरादून के 9148, हरिद्वार के 6812, पौड़ी गढ़वाल के 16330, रुद्रप्रयाग के 6357, टिहरी गढ़वाल के 9784, उत्तरकाशी के 5623 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version