Home ताजा हलचल आप का दावा-हाउस अरेस्ट हैं सीएम केजरीवाल, दिल्ली पुलिस का इंकार

आप का दावा-हाउस अरेस्ट हैं सीएम केजरीवाल, दिल्ली पुलिस का इंकार

0


नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक पोस्ट में कहा है कि भाजपा की दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को उनके आवास पर नजरबंद कर दिया है.

किसी को भी उनके आवास पर जाने और वहां से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. आप का कहना है कि सीएम सोमवार को सिंघू बॉर्डर जाकर किसानों से मिले थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने यह कदम उठाया है.

किसान संगठनों के आह्वान पर आज ‘भारत बंद’ है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने आप के आरोपों से इंकार किया है.

आम आदमी पार्टी ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन एवं ‘भारत बंद’ को अपना समर्थन दिया है. आप के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया है. डीसीपी नॉर्थ एंतो अल्फोंसे ने कहा है कि आप और दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच किसी तरह की झड़प न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है. डीसीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट में नहीं रखा गया है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट में रखने का दावा गलत है. उन्हें कानून के मुताबिक कहीं भी जाने का अधिकार है. दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री के आवास की एक तस्वीर भी साझा की है.

आप पार्टी के दावे पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट किया है. मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में बंद फ्लॉप हो गया है. पूरी दिल्ली खुली हुई है इसलिए उन्हें घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है. इसलिए दिल्ली पुलिस पर हाउस अरेस्ट का झूठा इल्जाम लगा रहे हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version