Home ताजा हलचल केजरीवाल का बीजेपी को खुला चैलेंज, बोले-समय पर कराओ एमसीडी चुनाव-नहीं तो...

केजरीवाल का बीजेपी को खुला चैलेंज, बोले-समय पर कराओ एमसीडी चुनाव-नहीं तो छोड़ दूंगा राजनीति’

0
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है लिहाजा चुनाव टाले जाने हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है. कमाल है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी एक छोटी सी आम आदमी पार्टी से घबरा के भाग गयी? हिम्मत है तो एमसीडी के चुनाव टाइम पे करवा के दिखाओ.

भाजपा का दिल्ली नगर निगम के चुनाव टालना शहीदों का अपमान है जिन्होंने अंग्रेजों को देश से भगाकर देश में जनतंत्र स्थापित करने के लिए कुरबानियाँ दीं थीं. आज ये हार के डर से दिल्ली नगर निगम के चुनाव टाल रहे हैं, कल ये राज्यों और देश के चुनाव टाल देंगे.

भाजपा एमसीडी के चुनाव टाल रही है कि दिल्ली के तीनों निगम एक कर रहे है. क्या इस वजह से चुनाव टल सकते हैं? कल ये गुजरात हार रहे होंगे तो क्या ये कह कर टाल सकते हैं कि गुजरात और महाराष्ट्र को एक कर रहे हैं? क्या इसी तरह का कोई बहाना बना कर लोक सभा चुनाव टाले जा सकते हैं?

दिल्ली के तीनों नगर निगमों को लेकर मंगलवार को बड़ा फैसला हुआ है. केंद्र सरकार ने तीनों नगर निगमों का विलय करने का फैसला किया है. सूत्रों का कहना है कि तीन नगर निगमों के विलय से संबंधित विधेयक को सरकार इसी हफ्ते संसद में पेश कर सकती है.

संसद में इस विधेयक के पास हो जाने के बाद उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली के लिए केवल एक मेयर होगा. नगर निगमों के विलय के मुद्दे के चलते निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ. चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव कराने से डर रही है, इसलिए वह तारीखों का ऐलान करने में डर ही है. आप के आरोपों का केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने जवाब दिया.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version