अपनी सरकार की मार्केटिंग कर दिल्ली की घटना पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

दिल्ली|…. गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहले अपनी सरकार और अपने एजेंडे की खूब जमकर मार्केटिंग की फिर उसके बाद दिल्ली में हुई घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी. अरविंद ने कहा कि हमने दिल्ली में सुशासन की नीति अपनाई है.

सीएम ने कहा कि आज सभी राज्यों में दिल्ली मॉडल की सराहना हो रही है. इसके बाद केजरीवाल किसानों के पक्ष में बात करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि आज देश का किसान बहुत दुखी है, सभी पार्टियों ने मिलकर किसानों को धोखा दिया.

कभी कहते थे कि तुम्हारा लोन माफ करेंगे, किसी ने लोन माफ नहीं किया, कभी कहते थे तुम्हारे बच्चों को नौकरी देंगे किसी ने नौकरी नहीं दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 25 साल में साढ़े 3 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं, नए किसान बिल से किसानों की खेती छीनकर पूंजीपतियों को देने की तैयारी है।

किसानों पर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं. अब किसान के लिए अस्तित्व का सवाल हो गया है। केजरीवाल ने कहा कि 26 जनवरी को हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण थी, दिल्ली में जो भी हिंसा के दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article