Home उत्‍तराखंड सीएम रावत आज नैनीताल दौरे पर, झील-अस्पताल से संबंधित योजनाओं का करेंगे...

सीएम रावत आज नैनीताल दौरे पर, झील-अस्पताल से संबंधित योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

0
सीएम त्रिवेंद्र रावत

नैनीताल| सोमवार को सीएम रावत नैनीताल दौरे पर रहेंगे. सीएम उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के साथ ही नैनी झील संरक्षण तथा बीडी पाण्डे अस्पताल की उच्चीकृत सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे. अकादमी में एक करोड़ से अधिक की लागत से संस्थागत कार्य किए गए हैं.

इसमें नव निर्मित ओपन एयर थियेटर, गंगोत्री छात्रावास के उच्चीकरण कार्य, यमुनोत्री छात्रावास में उच्चीकरण कार्य, अकादमी में पाथ-वे एवं कवर्स कार्य, क्रिकेट पिच, नेट तथा बाॅलीवाॅल मैदान, जल संग्रह टैंक व पाइप लाइन कार्य, पार्किंग स्थल, त्रिशूल भवन में टाइल्स कार्य तथा डायरेक्टर्स वाॅल शामिल हैं .

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सीएम सोमवार को एक करोड़ की लागत से नैनी झील संरक्षण हेतु यूएनडीपी सहायतित आर्टिफिशल इंटेलीजैंस बेस्ट रियल टाइम लेक मानिटरिंग सिस्टम का शुभारम्भ करेंगे.

परियोजना का उददेश्य अन्तर्जलीय वनस्पति एवं जीव जन्तुओं के जीवन के लिए अनुकूल पर्यावरण विकास, झील के पारिस्थितिक तंत्र का संरक्षण तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ नैनीझील हेतु क्षमता विकास करना है.

प्रोजेक्ट में दो वाटर क्वालिटी फ्लोटिंग स्टेशन विथ प्रोटियस सेंसर्स पम्प हाउस मल्लीताल तथा एरिएशन प्लांट तल्लीताल में स्थापित किये गए हैं. इस प्रणाली में डाटा लोगर साफ्टवेयर द्वारा आंकडों का शोधन एवं विश्लेषण कर एलइडी स्क्रीनों पर प्रदर्शन किया जाएगा.

सीएम राजकीय बीडी पाण्डे चिकित्सालय पुरूष चिकित्सालय में आधुनिकतम एक्सरे मशीन, आधुनिक अल्ट्रासाउन्ड मशीन, टूनैट, आधुनिक प्रसव कक्ष,मय न्यूबेबी कक्ष, वेंटीलेटर युक्त गहन चिकित्सा कक्ष, नवनिर्मित शौचालय, रैनसैड, टाइल फ्लोरिंग, प्रतीक्षा हेतु विश्राम सुविधायें, चिकित्सालय मे आने वाले मरीजों व तीमारदारों लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्थापित हिलांस किचन का शुभारंभ भी करेंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version