Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत ने दी कोरोना को मात, कार्यालय में...

उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत ने दी कोरोना को मात, कार्यालय में पूजा अर्चना कर की काम की शुरुआत

0
Uttarakhand News Updates
सीएम तीरथ सिंह रावत

सीएम तीरथ सिंह रावत ने देहरादून कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय से सरकारी कार्य करना शुरू कर दिया है. बुधवार को मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने कैंप कार्यालय में पूजा अर्चना कर कामकाज की शुरुआत की.

गौरतलब है कि पिछले दिनों सीएमकोरोना संक्रमित होने के बाद से सेफ हाउस में एकांतवास में रह रहे थे. कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद आइसोलेशन से बाहर आए सीएम ने उत्तराखंड में समय से पहले विधानसभा चुनाव की संभावना से साफ इनकार किया.

सत्ता की बागडोर उन्हें सौंपे जाने के बाद से ही सियासी हलकों में यह चर्चा है कि उत्तराखंड में समय से पहले चुनाव हो सकते हैं.

प्रदेश में समय से पूर्व विधानसभा चुनाव की संभावना से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को जनादेश दिया है. सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

सियासी हलकों में यह अटकलें तैर रही हैं कि सीएम उपचुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि सरकार का कार्यकाल खत्म होने के चंद महीने पहले सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे.

इससे उन्हें लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देना पड़ेगा. सीएम ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. इसके अलावा सीएम ने कहा कि सल्ट का चुनाव है भाजपा भारी मतों से जीतेगी. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version