Home उत्‍तराखंड रूद्रपुर: सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण,...

रूद्रपुर: सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

0

रूद्रपुर| शनिवार को प्रदेश के सीएम तीरथ सिंह रावत उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक दिवसीय भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण कर व्यव्स्थाओं का जायजा लिया.

इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने सीएम को ईएसआईसी अस्पताल की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुये बताया कि ईएसआईसी अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा है जिसमे जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉ. यतेन्द्र सिंह बृजवाल को प्रभारी सीएमएस के रूप में तैनात किया गया है, डॉ. बृजवाल के देख रेख में स्वंय सेवी संस्था कोरोना सहायता समूह के सहयोग से संक्रमित मरीजो का उपचार किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि अस्पताल को प्रशासन व सीएसआर के सहयोग से संचालित किया जा रहा है.

ईएसआईसी अस्पताल में सीएम ने डॉक्टर, नर्स व स्टाफ से वार्ता कर उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की. उन्होने ईएसआईसी अस्पताल से स्वस्थ्य हुए मरीजों को डिस्चार्ज पत्र सौपकर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. डॉ. बृजवाल ने ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य एवं सुविधाओं बारे मे सीएम को विस्तार से अवगत कराया.

इसके उपरांत सीएम ने निर्माणाधीन पं0 राम सुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मंत्रोच्चारण के साथ 1923.32 लाख के विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व 811.38 लाख के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं 335.23 लाख के सीएसआर के तहत इस तरह कुल- 3069.93 लाख के विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.

सीएसआर के अन्तर्गत नागरिक चिकित्सालय खटीमा में 153 लाख की लागत से 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन सयंत्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजपुर में 82 लाख की लागत से 400 एलपीएम का ऑक्सीजन सयंत्र, एलडी भट्ट चिकित्सायल काशीपुर में 100.23 लाख की लागत से 500 एलपीएम का ऑक्सीजन कक्ष का निर्माण किया जा रहा है. राजकीय मेडिक कालेज में 10 आईसीयू वेड का निर्माण, एक 26 टन क्षमता का ऑक्सीजन टैंक का निर्माण, जिला चिकित्सालय में एक सीटी स्कैन मशीन की स्थापना की जा रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version