चमोली: जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे सीएम, कहा- अगले दो दिनों में पूर्ण करें ऑक्सीजन प्लांट स्टॉलेशन का कार्य

चमोली| शनिवार को सीएम तीरथ सिंह रावत ने जिला अस्पताल गोपेश्वर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए सीएम ने अगले दो दिनों में ऑक्सीजन प्लांट स्टॉलेशन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान सीएम ने पीजी कॉलेज गोपेश्वर में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को कोविड-19 के बचाव हेतु चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया.

सीएम ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए सभी संशाधन जुटाए जा रहे है. इसके लिए धन की कोई कमी नही है. उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी न पहले थी और ना ही आगे रहेगी. राज्य में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए सभी जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है. इसके अलावा बाहरी राज्यों से भी ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू ढंग से हो रही है. कोविड के दृष्टिगत जहॉ पर जो भी आवश्यकता है उसको पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

सीएम ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में 18 से 44 वर्ष के टीकाकरण कार्यक्रम में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. इस दौरान वैक्सीनेशन केन्द्र में वैक्सीनेशन पंजीकरण कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जर्वेशन कक्ष आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन इस समय हमारी शीर्ष वरीयता है और हमारा प्रयास है कि कोई भी नागरिक टीकाकरण से वंचित न रहे.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को निःशुल्क वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए राज्य सरकार ने 400 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. उन्होंने कहा कि विदेश से भी वैक्सीन मंगाने का काम किया जा रहा है और जल्द ही सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन बेड, वैंटिलेंटर, पीपीई किट एवं अन्य संशाधन उपलब्ध है. डीआरडीओ की मदद से ऋषिकेश और हल्द्वानी में कोविड मरीजों के इलाज के लिए पांच पांच सौ बेड के अस्पताल बनाए जा रहे है. केन्द्र सरकार से भी राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है.

उन्होने कहा कि सरकार जनता को हर मुमकिन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटी है. उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे मास्क पहनें, अपने हाथों को बार बार धोंए तथा कोविड गाइडलाइन का अच्छे से पालन करें.

इस दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सीएम को कोविड की रोकथाम के लिए जनपद में संचालित कार्यों से अवगत कराया. बताया कि जिला अस्पताल गोपेश्वर में 200 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है और एक दो दिन में इसको स्टॉलेशन करने के बाद प्लांट से ऑक्सीजन जनरेशन का काम शुरू हो जाएगा. साथ ही जिले में वैक्सीनेशन का कार्य भी सुचारू ढंग से चल रहा है.

भ्रमण के दौरान सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला सहाकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, एडीएम अनिल चन्याल, सीएमओ डॉ. एमएस खाती आदि मौजूद थे.


मुख्य समाचार

Ind Vs WI 1Test: सिराज उगल रहे आग, वेस्टइंडीज को लगे चार झटके

गुरुवार से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज...

नहीं रहें पद्मविभूषण शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र, 91 वर्ष की आयु में अंतिम सांस

पद्मविभूषण शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन हो...

राशिफल 02-10-2025: आज विजया दशमी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष राशि- व्यावसायिक सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी में विजय...

Topics

More

    Ind Vs WI 1Test: सिराज उगल रहे आग, वेस्टइंडीज को लगे चार झटके

    गुरुवार से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज...

    राशिफल 02-10-2025: आज विजया दशमी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष राशि- व्यावसायिक सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी में विजय...

    सीएम धामी ने किया ‘मानसखंड’ एल्बम का विमोचन

    देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री...

    कैबिनेट ने दिए 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी, खर्च होंगे 5862 करोड़

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों...

    Related Articles