Home उत्‍तराखंड गढ़वाल देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने पूजा-पाठ के बाद ग्रहण किया कार्यभार,...

देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने पूजा-पाठ के बाद ग्रहण किया कार्यभार, पहली बार पहुंचे सचिवालय

0

रविवार को सीएम तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में विधि विधान से पूजा-पाठ किया. सीएम बनने के बाद तीरथ सिंह रावत पहली बार सचिवालय पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. रश्मि रावत भी मौजूद रहीं.

सीएम ने विविधत पूर्जा-अर्चना करने के बाद वह सीएम कुर्सी पर बैठे. कुर्सी पर बैठने से पहले उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए सीएम कार्यालय में माथा टेका.

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सूत्र वाक्य पर आगे बढ़ेगी व जनभावनाओं का सम्मान किया जाएगा. उन्होंने सभी स्टाफ को ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से काम करने की सलाह भी दी.

बता दें कि तीरथ ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रदेश के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई थीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए वह रणनीति बनाकर कार्य करेंगे.

उत्तरखंड के पहले शिक्षा मंत्री का पद संभाल चुके तीरथ कहते हैं कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कार्य करेंगे.

यहीं नहीं, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में सरकारी स्कूलों की स्थिति ठीक करने के साथ ही अध्यापकों के तैनाती सुनिश्चित करेंगे. रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य और पर्यटन पर भी विशेषतौर से फोकस किया जाएगा. कहा कहा पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ाए जाएंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version