Home उत्‍तराखंड चमोली: जवानों का हौसला बढ़ाने ‘देश के आखिरी गांव’ माणा पहुंचे...

चमोली: जवानों का हौसला बढ़ाने ‘देश के आखिरी गांव’ माणा पहुंचे सीएम योगी

0

चमोली| उत्तराखंड यात्रा पर गए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ‘देश के आखिरी गांव’ माणा पहुंचे. सीएम योगी ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भीम पुल एवं सरस्वती पुल का भ्रमण भी किया.

इस दौरान सीएम योगी ने आईटीबीपी, गढ़वाल राइफल्स और बीआरओ के जवानों से मुलाकात की. उनके राष्ट्रसेवा भाव को नमन करते हुए जवानों का मुंह मीठा कराया. आईटीबीपी के जवानों ने सीएम को सलामी भी दी.

सीएम योगी ने कहा कि आईटीबीपी, बीआरओ तथा गढ़वाल राइफल्स के जवानों का उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों में अडिग रहकर इस सीमांत प्रदेश में देश की सुरक्षा करना प्रेरणास्पद है.

उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम सनातन हिन्दू धर्म का केंद्र है तो इस सीमांत गांव माणा में हमारे वीर जवान राष्ट्रधर्म का निर्वहन कर रहे हैं. आज वर्षों बाद बद्रीनाथ धाम के दर्शन के सुअवसर का लाभ मिला तो सैनिकों से मिलने का लोभ संवरण नहीं कर सका. दोनों मुख्यमंत्रियों को अपने बीच पाकर जवान भी खासे निहाल थे. जवानों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ दोनों का अभिनन्दन किया.

इससे पहले उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री बद्री विशाल का दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर दोनों राज्य वासियों एवं सभी देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड मेरी जन्म भूमि भी है, मैंने अपना बचपन उत्तराखंड में ही बिताया है. पिछले तीन दिनों से यहां के तीर्थ स्थलों के दर्शन करने करने का सौभाग्य मिला. यहां पर नया सीजन प्रारम्भ होने पर पर्यटन आवास गृह का कार्य भी प्रारम्भ होगा. हमारा प्रयास है कि एक वर्ष के भीतर यह कार्य पूर्ण कर लिया जाए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version