Home ताजा हलचल योगी के बदले बोल: मोदी-शाह और नड्डा मेरे ‘मार्गदर्शन’, मैं अब उन्हीं...

योगी के बदले बोल: मोदी-शाह और नड्डा मेरे ‘मार्गदर्शन’, मैं अब उन्हीं की बताई सियासत पर चलूंगा

0
सीएम योगी और पीएम मोदी

भाजपा आलाकमान उत्तर प्रदेश योगी सरकार को लेकर आज एक महीने बाद खुश नजर आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ‘फरमान’ को योगी आदित्यनाथ ने मान लिया है. इसके साथ योगी अब ‘हाईकमान की सियासत’ पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हो गए हैं. जिसके बाद दिल्ली से लखनऊ तक भाजपा में ‘खुशहाली’ छाई हुई है. पीएम मोदी और योगी के बीच ‘खटास’ भी खत्म होती नजर आ रही है.

सीएम योगी की इन मुलाकातों को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है. अब जाकर योगी मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर लगभग पूरी ‘रूपरेखा’ तैयार हो चुकी है. अपने दो दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 80 मिनट तक बैठक चली. पीएम के साथ उनकी यह बैठक प्रधानमंत्री के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हुई. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में यूपी के ‘मिशन 2022’ पर चर्चा हुई. साथ ही कैबिनेट विस्तार पर भी ‘मुहर’ लगी.

‘दावा किया जा रहा है कि दो दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले जितिन प्रसाद को मंत्री बनाया जा सकता है. उन्हें जुलाई में एमएलसी बनाया जा सकता है. इसके अलावा पीएम मोदी के करीबी और रिटायर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एके शर्मा को भी बड़ी जिम्मेदारी देने पर बात बन गई है’.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ, अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार’.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद योगी ने दिल्ली स्थित भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर उनसे मुलाकात की. नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया, अपनी व्यस्त दिनचर्या से मुझे समय प्रदान करने के लिए आदरणीय अध्यक्ष जी का कोटिश: आभार,. गौरतलब है कि सीएम योगी ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. मीटिंग में शाह ने योगी को ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ के मंत्र की ‘घुट्टी’ पिलाई.

शाह ने योगी से कहा कि वो सबको साथ और विश्वास में लेकर चलें. अमित शाह से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि ‘केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. भेंट हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए गृह मंत्री का हार्दिक आभार’. बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब एक महीने से ‘योगी सरकार के खिलाफ पार्टी के भीतर से ही विरोध के सुर उभरे’.

ऐसे में सीएम योगी का दिल्ली आना और पीएम मोदी से मुलाकात करना काफी अहम रहा. यहां हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के लखनऊ में मीटिंग के बाद तरह-तरह की खबरें सामने आने लगीं थी. मीटिंग में योगी आदित्यनाथ के नदारद रहने से शंकाओं को बल मिला और दावे किए जाने लगे कि योगी की मोदी-शाह की टीम से नहीं ‘पट’ रही है. पांच जून को जब योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर मोदी, शाह और नड्डा में से किसी ने ट्वीट करके बधाई नहीं दी तो तभी से मनमुटाव की अटकलें बढ़ गई थी.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version