Home ताजा हलचल धर्म की सियासत: सपा-भाजपा के बीच भगवान श्रीकृष्ण पर घमासान, अखिलेश के...

धर्म की सियासत: सपा-भाजपा के बीच भगवान श्रीकृष्ण पर घमासान, अखिलेश के सपने वाले बयान पर योगी का तंज

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और सपा के बीच भगवान श्रीकृष्ण को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. ‌बता दें कि इसकी शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा से विधानसभा चुनाव लड़ने की मांग की थी.

‌उसके बाद सोमवार को लखनऊ में ‘अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि भगवान कृष्ण उनके सपने में आए थे और कहा कि यूपी में उनकी ही सरकार बनेगी. यही नहीं अखिलेश ने आगे कहा कि भगवान श्रीकृष्ण उनके सपने में हर रोज आते हैं और कहते हैं यूपी में तुम्हारी ही सरकार बनेगी और सपा ही यूपी में राम राज्य लाएगी’.

अखिलेश के बयान के बाद आज अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भगवान श्रीकृष्ण सपने में आए बयान पर तंज किया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, भगवान कृष्ण ने अखिलेश यादव से ये भी कहा होगा कि जब तुम्हें सत्ता मिली थी, तब मथुरा, गोकुल, बरसाना और वृंदावन के लिए कुछ कर नहीं पाए, बल्कि कंस को पैदा करके ‘जवाहरबाग’ की घटना कर दी.

दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी अखिलेश यादव के सपने वाले बयान को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि ये सपनों के सौदागर हैं. इनकी सरकार जमीन पर तो नहीं बन रही है. इसलिए ये सपनों में अपनी सरकार बना रहे हैं. आइए अब आपको बताते हैं सीएम योगी ने मथुरा के जिस जवाहर बाग की घटना का उल्लेख किया है वह क्या है.

शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version