कांग्रेस ने प्रतिभा वीरभद्र सिंह को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू को क्रमशः सीएलपी नेता और अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
Congress appoints Pratibha Virbhadra Singh as President of the Himachal Pradesh Congress Committee. Mukesh Agnihotri and Sukhvinder Singh Sukhu appointed as CLP Leader and Chairman of the Campaign Committee, respectively. pic.twitter.com/AAJ733XIIM