ताजा हलचल

बिहार: आज से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत

रविवार यानी 17 अगस्त से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं. 16 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का उद्देश्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR का विरोध और लोगों को जागरूक करना है. इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं. इन 16 दिनों के दौरान दोनों नेता बिहार के 25 जिलों का भ्रमण करेंगे.

बता दें कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ये यात्रा बिहार के सासाराम से शुरू होगी. जो 16 दिनों तक चलेगी. इस दौरान दोनों नेता 25 जिलों का भ्रमण करते हुए राजधानी पटना पहुंचेंगे. जहां 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक रैली का आयोजन होगा. उसके बाद ये यात्रा पूरी हो जाएगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की कोशिश होगी वह अपनी राजनीति जमीन को मजबूत करें और जनता को अपने पक्ष में कर लें.

क्योंकि एसआईआर इसके लिए एक बड़ा और शानदार मौका रहा है. क्योंकि राहुल गांधी की पिछले यात्रा से बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन का प्रदर्शन बिहार विधानसभा के पिछले चुनाव से अच्छा रहा है. ऐसे में दोनों नेता इस यात्रा के जरिए एक बार फिर से लोगों को रिझाने की कोशिश करेंगे.

16 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान तीन दिनों- 20, 25 और 31 अगस्त को यात्रा का ब्रेक होगा. इस यात्रा में भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के बड़े नेता भी शामिल होंगे. ब्रेक के दौरान राहुल गांधी बिहार से बाहर रहेंगे. जबकि यात्रा की बाकी दिनों में वह बिहार में ही मौजूद रह सकते हैं. बता दें कि ये पहली बार होगा जब राहुल गांधी लगातार इतने दिनों तक बिहार में रहेंगे. ऐसे में महागठबंधन के लिए बिहार चुनाव के महत्व का आकलन आसानी से लगाया जा सकता है. यही वजह है कि आरजेडी और कांग्रेस इस यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं.

इन जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ये यात्रा बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरेगी. इनमें औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, गया, शेखपुरा, नालंदा, जमुई, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, गोपलागंज, भोजपुर, सारण और पटना शामिल हैं.

Exit mobile version