कोरोना पॉजिटिव हुए राहुल गांधी, ट्वीट कर दी जानकारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. राहुल ने ट्वीट किया, ‘हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद अभी मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. वे सभी जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें.’

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 88 वर्षीय सिंह को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ट्रॉमा सेंटर को कोविड के उपचार केंद्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, सिंह को सोमवार सुबह हल्का बुखार था और बाद में जांच में उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सिंह की हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कोरोना रोधी के टीके की दोनों खुराक ली हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘अपने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के उत्तम स्वास्थ्य और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना करता हूं.’ सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा कि मैं सुनकर बहुत चिंतित हूं कि मनमोहन सिंह अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. मैं कांग्रेस में सभी लोगों की तरफ से कामना करती हूं कि वह शीघ्र स्वस्थ हों.

वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘प्रिय मनमोहन सिंह जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारत को इस मुश्किल समय में आपके मार्गदर्शन और परामर्श की जरूरत है.’

मुख्य समाचार

Ind Vs WI 1 Test: वेस्टइंडीज 162 रनों पर ढेर, सिराज के आगे बेबस

गुरुवार से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज...

Topics

More

    Ind Vs WI 1 Test: वेस्टइंडीज 162 रनों पर ढेर, सिराज के आगे बेबस

    गुरुवार से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज...

    राशिफल 02-10-2025: आज विजया दशमी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष राशि- व्यावसायिक सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी में विजय...

    Related Articles