विपक्ष के वादे: कांग्रेस ने उत्तराखंड में ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान’ का नाम देकर जारी किया अपना मेनिफेस्टो

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी कांग्रेस ने आज अपना मेनिफेस्टो (घोषणापत्र) जारी कर दिया. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज राजधानी देहरादून से वर्चुअल रैली की. इस दौरान प्रियंका ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी ने पांच साल में हर वादे को तोड़ा है, बीजेपी सरकार ने कोई काम नहीं किया.

प्रियंका ने यह भी कहा कि बीजेपी के राज में किसान, नौजवान और दलित सभी परेशान हैं. प्रियंका गांधी ने आगे कांग्रेस के नारे ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का जिक्र करते हुए महिलाओं के मुद्दे उठाए. वह बोली कि महिलाएं ही महंगाई, समाज का बोझ उठाती हैं. कोरोना काल में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी की महिलाएं परेशान हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान’ के नाम से इस घोषणा पत्र को जारी किया है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा चुनाव प्रभारी हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद थे.

कांग्रेस ने उत्तराखंड में अपने घोषणा पत्र में यह किए वादे
कांग्रेस ने उत्तराखंड चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में यह मुख्य वादे किए हैं. प्रियंका गांधी ने एलान किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बने के बाद 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. साथ ही स्नात्तकोत्तर छात्रों को पांच लाख रुपये मिलेंगे.

इसके अलावा पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत पद आरक्षित, सरकारी नौकरी में लगी रोक और वर्तमान में 57 हजार रिक्त पदों को पहले साल भरा जाएगा. शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली राशि दो गुनी की जाएगी. राज्य पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे दिया जाएगा.

इसके अलावा राज्य की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने, किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने और साहित्य और रंगमंच के प्रोत्साहन के लिए अकादमी की स्थापना का वादा किया. साथ ही मजबूत भू कानून लाया जाएगा और मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ यात्रा फिर से शुरू की जाएगी. इसके अलावा पत्रकारों के लिए एक स्थायी कल्याण कोष व बोर्ड का गठन करेंगे.

मुख्य समाचार

दिल्ली के सुल्तानपुरी में युवक की चाकू से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार रात एक 26...

पूनम गुप्ता ने संभाला आरबीआई की नई डिप्टी गवर्नर का पदभार

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नई डिप्टी गवर्नर डॉ....

धमकी भरे कॉल्स से डरे नहीं CM सिद्धारमैया, जांच के दिए सख्त आदेश

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को खुलासा किया...

भारत की तरफ से सैन्य कारवाई की आशंका के बीच पीओके में डर का माहौल

पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में इन दिनों डर का...

विज्ञापन

Topics

More

    धमकी भरे कॉल्स से डरे नहीं CM सिद्धारमैया, जांच के दिए सख्त आदेश

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को खुलासा किया...

    पूनम गुप्ता ने संभाला आरबीआई की नई डिप्टी गवर्नर का पदभार

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नई डिप्टी गवर्नर डॉ....

    भारत ने पाकिस्तान के साइबर हमले को नाकाम किया, बढ़ते तनाव के बीच बड़ी सफलता!

    भारत ने पाकिस्तान-समर्थित हैकर समूहों द्वारा हाल ही में...

    Related Articles